राहुल गांधी ने आटे का भाव लीटर में बताया, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (00:01 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी महंगाई पर बात करते हुए यूपीए के शासनकाल में गैस, तेल, दूध आटा का भाव बताने लगे। 
<

#WATCH Congress MP Rahul Gandhi talks about price rise in petrol, diesel and Atta, during the party's 'Halla Bol' rally against inflation pic.twitter.com/qpf1Mg7pTv

— ANI (@ANI) September 4, 2022 >भाषण के दौरान अचानक से राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और उन्होंने आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। उनकी इस गलती पर राहुल गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए।
<

देख रहे हो विनोद....

<

आटा 22 रुपये लीटर pic.twitter.com/GRspXFL3Hj

— Arun Yadav (@beingarun28) September 4, 2022 >राहुल गांधी यूपीए और एनडीए सरकार के शासनकाल में महंगाई की तुलना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे पास महंगाई का आंकड़ा है। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपए का है, पेट्रोल 70 रुपए लीटर आज तकरीबन 100 रुपए लीटर, डीजल 70 रुपए लीटर और आज 90 रुपए लीटर।
<

आटा यदि लीटर के भाव बताया जाएगा तो 'महंगे' पर कम और 'लीटर' पर ध्यान ज़्यादा जाएगा। कहने को इतनी सी है, लेकिन गंभीर बात है।

< — Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) September 4, 2022 >सरसों का तेल 90 रुपए लीटर आज 200 रुपए लीटर। दूध 35 रुपए लीटर आज 60 रुपए लीटर। आटा 22 रुपए लीटर आज 40 रुपए लीटर हो गया। हालांकि जल्द ही राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख