यह मोदी जी की नहीं अदाणी की सरकार है, सरकार पर बिफरे राहुल गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (16:32 IST)
अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है। जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है... उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते।

लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है।

जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है...

उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhipic.twitter.com/S2DEwfTkqk

— Congress (@INCIndia) September 30, 2024
रायणगढ़ में रैली के दौरान राहुल गांधी ने अदाणी और अंबानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अदाणी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर सुबह उनके बैंक अकाउंट में सुनामी की तरह पैसा आ रहा है। जितना पैसा उनके अकाउंट में सुनामी की तरह घुस रहा है, उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट से तूफान की तरह निकलता जा रहा है।

राहुल ने कहा, 'यह मोदी जी की नहीं बल्कि अदाणी की सरकार है। हरियाणा में अदाणी की सरकार नहीं चाहिए। अपने भाषण में राहुल ने प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया। कहा कि इसी कारण प्रदेश के युवा 50-50 लाख रुपए देकर जान जोखिम में डालकर विदेश जा रहे हैं। किसानों पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार कानून बनाती है और कहती है के किसानों के लिए कानून बनाए हैं यदि वो किसानों के लिए हैं तो किसान बार-बार क्यों सड़कों पर आते हैं।

Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी