नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी के न्यू इंडिया में पुलवामा आतंकी हमले में प्राण न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ के 40 जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता, लेकिन उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल सौदे में 30 हजार करोड़ रुपए का तोहफा दे दिया जाता है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा एक मामले में अंबानी को एक मामले में अवमानना का दोषी ठहराए जाने का भी हवाला दिया।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बहादुर जवान शहीद होते हैं। उनके परिवार संघर्ष करते हैं। 40 जवान अपनी जिंदगी गंवाते हैं लेकिन उनको शहीद का दर्जा नहीं मिलता। इस व्यक्ति (अंबानी) ने कभी कुछ नहीं दिया, सिर्फ लिया। उसे 30,000 करोड़ रुपए तोहफे में मिलते हैं। मोदी के न्यू इंडिया में आपका स्वागत है।'
दरअसल, राहुल गांधी राफेल मामले को लेकर सरकार और अनिल अंबानी पर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन सरकार एवं अंबानी के समूह ने उनके आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है।