विकास दुबे एनकांउटर पर राहुल ने कसा तंज, कई जवाबों से अच्छी है खामोशी उसकी...

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (14:48 IST)
कानपुर। कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक शेर के माध्यम से यूपी सरकार पर तंज कसा है। 
 
राहुल ने ट्‍वीट कर कहा, 'कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।' राहुल के इस ट्वीट को विकास दुबे एनकाउंटर से जोड़कर देखा जा रहा है।
 
प्रियंका ने भी 2 ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
 
एक अन्य ट्‍वीट में उन्होंने कहा कि उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है। कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई। कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए।
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मुठभेड़ पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'अगर उसे भागना ही था, तो उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण ही क्यों किया? उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते? पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल जारी क्यों नहीं की जाए?'
 
उल्लेखनीय है  कि मुठभेड़ के बाद बयान जारी करते हुए पुलिस ने कहा था कि उज्जैन से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मुठभेड़ में विकास को मार गिराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी