कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि मैंने जो भी कहा, उसके 1-1 शब्द पर अडिग हूं। उन्होंने संघ परिवार पर फिर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरएसएस के नफरत फैलाने वाले तथा विभाजनकारी एजेंडे के विरुद्ध मेरी लड़ाई कभी नहीं थमेगी।
गौरतलब है कि गांधीजी की हत्या को लेकर आरएसएस के बारे में एक जनसभा में बयान देने पर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान गांधी के वकील ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक संस्था के तौर पर आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा नहीं बताया था बल्कि उनका अभिप्राय संघ से जुड़े लोगों से था। (वार्ता)