अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ‘द हिन्दू’ की एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए गांधी ने कहा कि चौकीदार ने अनिल अंबानी को वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी कराने के लिए खुद दरवाजा खोला। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर यहां अनशन कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन करने के लिए पहुंचे गांधी ने वहां भी राफेल का मुद्दा उठाया।