नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 साथ कांग्रेस के साथ रहने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। संसद से लेकर सड़क तक दोनों नेताओं की ट्यूनिंग नजर आती थी, लेकिन कहा जाता है कि राजनीति की राह में कब कौन किसका दामन थाम ले, कहा नहीं जा सकता। सिंधिया साथ छोड़ने पर राहुल गांधी ने पहली बार बयान दिया है।
राहुल गांधी ने इस बात का खंडन किया कि कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने सोनिया गांधी और उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। राहुल गांधी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे।