चिदम्बरम ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई नोटबंदी के आठ महीने बाद नोट गिनने की मशीनें खरीद रहा है, क्या आरबीआई ने 'पट्टेदारी' के बारे में नहीं सुना है।'
गौरतलब है कि पटेल ने संसदीय समिति को बुधवार को बताया था कि नोट गिनने का काम सप्ताह में छह दिन लगातार चल रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की छुट्टियों तक में कटौती की गई है। कर्मचारी रविवार को छोड़कर 24 घंटे काम कर रहे हैं। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोट गिनने वाली और मशीनें मंगाई जा रही हैं। (वार्ता)