मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की खंडपीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए उनके वकील से सवाल किया कि ब्रैकिट में खेद जताने का आखिर क्या मतलब है? सिंघवी ने कहा कि राहुल अपनी गलती मानते हुए इसके लिए माफी मांगते हैं। वकील ने कहा कि कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर है बयान देना गलत था।