उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले 5 वर्ष में 15 अमीर लोगों के खाते में 5 लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने राफेल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर धौलपुर-करौली रेलवे ब्राडगैज लाइन का काम रोकने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो इस कार्य को फिर से शुरू कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस ने किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया और राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे पूरा भी किया जबकि श्री मोदी ने किसानों एवं युवाओं के साथ झूठे वादे किए।