राहुल ने संविधान के बहाने मोदी सरकार पर पहला हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि आईडिया ऑफ इंडिया पर हमला हो रहा है। मोदी राज में ओबीसी एससी, एसटी पर हमला हो रहा है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हमने देश के संविधान की रक्षा की। लोगों को जेल में डाला गया, ईडी ने पूछताछ के लिए मुझे भी बुलाया और उस समय अफसर भी हैरान थे।
जब राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू समाज नहीं है। यह अहिंसा का देश है, डर का नहीं। भाजपा 24 घंटे नफरत हिंसा फैलाती है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल को बीच में टोकते हुए कहा कि हिंदू को हिंसक समाज कहना सही नहीं। अमित शाह ने भी राहुल से अपने बयान पर माफी मांगने की बात की। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश के करोड़ों हिंदू हिंसक है।