Rahul Gandhi on smriti irani : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ALSO READ: स्मृति ईरानी को क्यों खाली करना पड़ा दिल्ली वाला बंगला
राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।'
उन्होंने कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। उन्होंने यह अपील ऐसे समय की है जब ईरानी के अपना आधिकारिक आवास खाली किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ तंज कसने वाली टिप्पणियां की हैं।
गौरतलब है कि ईरानी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर मिली पराजय के बाद अपना आधिकारिक आवास खाली किया है। उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने पराजित किया।