शनिवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह का मैच देखने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल जब राहुल गांधी बॉक्सर विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच मुकाबला देखने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम पहुंचे तो वहां भारी संख्या में लोग जमा थे। भीड़ ने राहुल गांधी को देखते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले को देखने के लिए ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और ऐक्टर रणदीप हुड्डा भी मौजूद थे। (एजेंसी)