नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण (Inflammatory speech) देने के आरोपी जेएनयू के शोध छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापेमारी (Raid) की जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बिहार निवासी इमाम की तलाश में अपराध शाखा के 5 दल लगाए गए हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र के पीएचडी छात्र इमाम को जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर ने भी तलब किया है। उन्होंने इमाम से 3 फरवरी तक प्रॉक्टोरियल समिति के समक्ष पेश होकर कथित भड़काऊ भाषण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।