भारत में बनेंगे न्यूयॉर्क जैसे रेलवे स्टेशन

रविवार, 21 दिसंबर 2014 (18:26 IST)
नई दिल्ली। वर्ष 2017 तक भारत में न्यूयॉर्क के ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल या पेरिस के गेर डी आस्टरलिट्ज टर्मिनस जैसे 5 यह 6 अव्वल दर्जे के रेलवे स्टेशन होंगे। रेलवे बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरणेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें अगले 2-3 साल में देश में 5 या 6 जगहों पर कुछ जबरदस्त चीजें देखने को मिल सकती हैं। यह दुनियाभर के अन्य स्टेशनों की तर्ज पर होगा।
 
यदि आप न्यूयॉर्क सेंट्रल या गेर डी आस्टरलिट्ज जाएं तो आपको अव्वल दर्जे का टर्मिनल देखने को मिलेगा। कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा और 3 साल में इनके पूरा होने की संभावना है।
 
कुमार ने कहा कि स्टेशनों का विकास बिलकुल अलग ढंग से किया जाएगा। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है कि स्टेशन की अवधारणा एक मॉल जैसी होनी चाहिए। हम वैश्विक मानकों के समान होना चाहते हैं।
 
कुमार ने कहा कि इन स्टेशनों पर यात्री आकर्षित होंगे और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। स्टेशनों के आधुनिकीकरण के अलावा बंदरगाह की कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया जा रहा है और 16,000 करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें