पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 12235 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 12 अक्टूबर से डिब्रूगढ से, 12236 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 10 अक्टूबर से नई दिल्ली से, 12435 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से डिब्रूगढ़ से, 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से, 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से, 15656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन 11 अक्टूबर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन 10 अक्टूबर से किशनगंज से, 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से अजमेर से तथा 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से डिब्रूगढ़ से पुन: प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचलन 8 अक्टूबर से चण्डीगढ़ से, 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस का संचलन 12 अक्टूबर से कामाख्या से और 19709 जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस का संचलन 9 अक्टूबर से जयपुर से पुनः शुरू करने का रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है। (वार्ता)