फिलहाल यात्री अगर अपना तत्काल टिकट कैंसिल करता है तो इसे कोई रिफंड नहीं मिलता है। रेलवे इसके अलावा यात्री आरक्षण प्रणाली में भी कुछ बदलाव करने जा रहा है। साथ ही रेलवे एक और व्यवस्था करने जा रहा है जिसके चलते ट्रेन में आरएसी टिकट को भी कंफर्म माना जाएगा। इसका मुख्य कारण आरक्षित कोच में आरएसी को लेकर यात्रियों के बीच होने वाले विवाद को रोकना है।