रेलवे में 14 नवंबर तक चलेंगे पांच सौ, एक हजार के नोट

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (08:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट खरीदने, ट्रेन में कैटरिंग तथा टिकटों के रिफंड के लिए पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों के प्रयोग की समयावधि 72 घंटे के लिए बढ़ाकर 14 नवंबर तक कर दी। सरकार ने इन पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर दिया है।
 
सरकार ने आठ-नौ नवंबर की रात से पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों को बंद करते हुए सरकारी अस्पतालों, रेलवे टिकटिंग, सार्वजनिक परिवहन, हवाई अड्डों पर एयरलाइन टिकटिंग, दूध के बूथों, अंतिम संस्कार स्थलों और पेट्रोल पंपों पर 72 घंटे के लिए पुराने नोटों के उपयोग की अनुमति दी थी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें