राजस्थान टैप कांड पर भड़की भाजपा, पूछा-क्या राजस्थान में नेताओं के फोन टैप होते हैं...
नई दिल्ली। राजस्थान में सरकार को गिराने एवं पार्टी तोड़ने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं के घर में रचा जा रहा था। पार्टी ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किए जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। पार्टी ने सवाल किया कि क्या राजस्थान में नेताओं के फोन टैप होते हैं?