साइबर अपराध बढ़ने से बढ़ी हैं चुनौतियां : राजनाथ

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (18:22 IST)
हैदराबाद। साइबर अपराधों में वृद्धि के कारण देश के समक्ष चुनौतियां बढ़ने की बात कहते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही इसकी रोकथाम की रणनीति को मजबूत करेगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपी-एनपीए) में आईपीएस प्रोबेशनरों के 66वें बैच के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल फोन के आगमन ने साइबर अपराध के रूप में एक ऐसा जहर घोल दिया है जिसके वैश्विक दुष्परिणाम हैं।

सिंह ने कहा कि इसने हमारी चुनौतियों को स्वाभाविक रूप से बढ़ा दिया है। वर्ष 2013-14 के साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े दर्शाते हैं कि ये 50 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहे हैं।
 महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और आंध्रप्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर के राज्यों में साइबर अपराध से जुड़ी शायद ही कोई घटना सामने आई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें