दाऊद को भारत लाने में लगी है सरकार- राजनाथ

शुक्रवार, 29 मई 2015 (17:31 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आतंकवादी सरगना दाऊद इब्राहीम को भारत लाने की मुहिम में जुटी हुई है।

सिंह ने यहां दाऊद को भारत लाने के सरकार के प्रयासों तथा पाकिस्तान को उसके के बारे में और जानकारी मुहैया कराने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि दाऊद के बारे में पाकिस्तान को 2012 में पूरी जानकारी दे दी गई थी। दोनों ओर से इस बारे में दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी हुआ था।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल ने दाऊद इब्राहीम, जकी उर रहमान लखवी और हाफिज सईद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इंटरपोल समय-समय पर इस बारे में भारतीय एजेंसियों के साथ बातचीत करती रहती है और दोनों के बीच दाऊद के बारे में सलाह-मशविरा होता रहता है।

उल्लेखनीय है कि गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने संसद के बजट सत्र में दाऊद से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि सरकार को उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर विवाद होने के बाद गृहमंत्री को सफाई देनी पड़ी थी।

भारत का सदा से यह रुख रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है। मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही कहा था कि वह दाऊद को जल्द से जल्द भारत लाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें