शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए ऐप, वेबसाइट लॉन्‍च

सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (10:44 IST)
नई दिल्‍ली। अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के शानदार आइडिये पर मुहर लग गई। केंद्रीय बलों के जवानों के परिजनों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर' वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप की शुरुआत की। 
 
अपने किस्म के इस अनूठे ऐप और वेबसाइट को देश में पहली बार शुरू किया गया है। दरअसल, यह आइडिया अक्षय कुमार का ही था। इसके लिए गृह सचिव राजीव महर्षि ने उनको खासतौर पर धन्यवाद दिया कि अक्षय ने हमें आकर यह आइडिया दिया और उस पर अमलीजामा पहनाया गया। इसके जरिए दान दी गई राशि अर्द्धसैनिक बल के जवानों के परिजनों के खाते में जमा कर दी जाएगी।
 
इस वेबसाइट और ऐप के ज़रिए कोई भी अपनी इच्छानुसार किसी भी शहीद की आर्थिक सहायता कर सकता है या फिर 'भारत के वीर' कोष में अपना दान दे सकता है। दान देने वालों को इसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है। यह सीमा पूरी होते ही सबंधित शहीद के परिजनों की मदद का विकल्प वेबसाइट से अपने आप हट जाएगा। एक जवान को 15 लाख देने के बाद आप किसी दूसरे जवान के परिजनों की मदद कर सकते हैं।
 
आपको ये बता दें कि पिछले 11 मार्च को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिजनों को अभिनेता अक्षय कुमार ने 9-9 लाख रुपए की मदद दी थी। अक्षय कुमार ने कहा कि मात्र ढाई महीने के भीतर यह वेबसाइट बनी है और ये उनके ड्रीम का पूरा होने जैसा है। इसके लिए उन्होंने सरकार को बधाई दी है।
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि सीआरपीएफ के शौर्य दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2-3 सालों में माओवादियों के प्रभाव में अगर 45% तक कमी आई है तो इसका श्रेय मैं हमारे इन बहादुर जवानों को देना चाहता हूं। जवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में कुछ लोग हमारे जवानों पर पत्थर फेंकते हैं, लेकिन कैसी दरियादिली है हमारे जवानों की कि संकट की घड़ी में इन्हीं पत्थर फेंकने वालों की वे जान बचाते हैं। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें