सिंह ने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश केरल, हरियाणा और उत्तराखंड पहले ही खुले में शौचमुक्त राज्य घोषित किए जा चुके हैं। इसके लिए लगभग 4.60 लाख घरों और 4 लाख विद्यालयों में शौचालय निर्मित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत तकनीकी के इस्तेमाल से अपशिष्ट कचरे के शोधन से राजस्व प्राप्ति सरकार की प्राथमिकता है। (भाषा)