नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मिदनापुर जिले में आयोजित राजनीतिक रैली में भाग लेने आए लोगों के साथ हिंसा होने और आगजनी की घटना को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की।
सिंह ने घटना को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री से कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि अमित शाह की मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में आयोजित रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की तथा कुछ को आग के हवाले कर दिया। इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांठी स्थित कार्यालय में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया।