रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान, जानिए क्या है इसमें खास

मंगलवार, 14 जून 2022 (12:46 IST)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना में मोदी सरकार का नया रिक्रूटमेंट प्लान अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने युवाओं से सेना में अग्निवीर बने की अपील की।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, सशस्त्र बलों में आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी। यह 6-7 वर्षों में होगा। हम युवाओं को अग्निवीर के रूप में छोटी और लंबी अवधि के लिए राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे। जानिए क्या है अग्निपथ योजना से खास बातें...
Koo App
Defence Minister Rajnath Singh along with three services chiefs including Gen Manoj Pande, Air Chief Marshal VR Chaudhari & Admiral R Hari Kumar will announce ’Agnipath Recruitment Scheme’ today (Picture: ANI) - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 14 June 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी