'बुआ' और 'बबुआ' ने उप्र को धकेला पीछे : राजनाथ

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (22:27 IST)
फतेहपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा है कि 'बुआ' और 'बबुआ' ने उत्तरप्रदेश को विकास में काफी पीछे धकेलने के साथ ही कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दी है। सिंह ने यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की की लूट अब नहीं चलेगी। 
बबुआ और बुआ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से गुंडों के हाथ सौंप दिया है। यहां की जनता कानून का राज चाहती है, इसलिए उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी देश से रिश्ते अच्छे चाहते हैं इसके लिए प्रधानमंत्री से लेकर सबने प्रयास किया पर पड़ोसी देश हमारा अमन चैन छीनना चाहता है। पड़ोसी मुल्क को अपनी हरकत से बाज आना चाहिए। 
 
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा ने पूरे प्रदेश में जिस तरह से लूट मचाई है उसकी मिसाल नहीं मिलेगी। पूरे राज्य में काननू व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि का पैसा केंद्रीय सरकार ने दे दिया है, पर अभी तक किसानों को वह पैसा प्रदेश सरकार ने मुहैया नहीं कराया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रदेश में सपा सरकार ने जातीय उन्माद फैलाया है उससे भी अन्य लोगों में सपा के प्रति नफरत पैदा हो गई है। नोटबंदी पर बोलते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो हिन्दुस्तान के आवाम से 50 दिन का समय मांगा है, उसी समय में जरूर निजाद दिलाएंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें