पटना। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व पूर्व सांसद राम जेठमलानी का राजद की तरफ से राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है। जेठमलानी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी राज्यसभा में जाना लगभग तय है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राम जेठमलानी को राजद की ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि जेठमलानी आगामी 30 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों के अनुसार राज्यसभा की पांच रिक्त होने वाली सीटों में से दो पर राजद का दावा बनता है। इनमें एक सीट पर पहले से ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम तय था।
उल्लेखनीय है कि बिहार से राज्यसभा के पांच सदस्यों शरद यादव, केसी त्यागी, पवन वर्मा, आरसीपी सिंह और गुलाम रसूल का कार्यकाल जुलाई में समाप्त रहा है।