अमित शाह ने बताई अयोध्या में राम मंदिर बनने की अवधि, कहा- कांग्रेस ने डाले अड़ंगे

Webdunia
मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (17:13 IST)
लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। लेकिन, अब वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 
 
शाह ने कहा कि मैं आपको कह रहा हूं कि 3 महीने में अयोध्या में आसमान छूने वाला राम मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि भारत माता के 1000 टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में होना चाहिए कि नहीं? उन्होंने कहा कि भारत माता के खिलाफ देश में नारे लगे तो सीखचों के पीछे डाल दूंगा। 
ALSO READ: अमित शाह बोले, जिसे विरोध करना हो करे, मगर CAA वापस नहीं होने वाला
उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय बांग्लादेश में हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन 30 प्रतिशत थे, जबकि पाकिस्तान में 23 प्रतिशत थे, जो ‍कि वर्तमान में घटकर क्रमश: 7 और 3 प्रतिशत रह गए हैं। आखिर ये लोग कहां चले गए? उन्होंने कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं उनसे मैं यही सवाल पूछ रहा हूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख