नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर इस वर्ष दिल्ली में अयोध्या के 'राम मंदिर' की एक जबर्दस्त झलक देखने को मिलेगी। सन् 2020 में केजरीवाल सरकार ने अक्षरधाम मंदिर में दीपावली की आराधना का आयोजन किया था। खबर के अनुसार इस वर्ष भी मतलब 4 नवंबर के दिन शाम को 7 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल तथा उनकी मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री सपरिवार लक्ष्मी पूजा में सम्मिलित होंगे।
इस वर्ष दीपावली के उत्सव को केजरीवाल सरकार द्वारा राम मंदिर में मनाया जाएगा। देश की राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या में बनाए जा रहे 'राम मंदिर' की एक कॉपी बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त दीपावली की पूजा को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट करने की तैयारी भी चल रही है। राम मंदिर का प्रारूप तकरीबन 30 फुट ऊंचा और 80 फुट चौड़ा होगा।