राष्ट्रपति कोविंद का सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन

Webdunia
गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (15:34 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गुरुवार को सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 75 वर्षीय कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाला।

ALSO READ: अफगानिस्तान: अमेरिका के जाने से चीन के लिए छिपे हैं अवसर
 
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज (19 अगस्त 2021) सुबह सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख