दिल्ली पुलिस ने बलात्कार मामले में दाती महाराज को भेजा नोटिस

मंगलवार, 19 जून 2018 (10:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू बाबा दाती मदन (दाती महाराज) को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा है।


पुलिस ने कहा कि उन्हें एक नोटिस भेजा गया है और बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए राजस्थान के पाली में दाती के आश्रम का दौरा किया।

टीम के साथ बलात्कार पीड़िता भी थी लेकिन दाती वहां नहीं मिला। महिला ने पिछले रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी में दाती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को बाद में अपराध शाखा के पास भेज दिया गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी