अपने-अपने कारोबार पर ध्यान दें समूह की कंपनियां : टाटा

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (16:14 IST)
मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी टाटा संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा ने समूह की सभी कंपनियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका अदा करने तथा शेयरधारकों को उचित प्रतिसाद सुनिश्चित करने को कहा है।
टाटा ने समूह की कंपनियों के प्रबंध निदेशकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनियों को आवश्यक तौर पर बाजार में स्थिति तथा प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित होना होगा और अपने अतीत से तुलना करने से बचना होगा। यह शीर्ष स्तर पर होना चाहिए तथा इसका आगे भी अनुसरण होना चाहिए।
 
उन्होंने आगे कहा कि मैं आप लोगों के साथ पहले भी काम कर चुका हूं और आगे भी करने के लिए तैयार हूं। एक संस्थान को उन लोगों से आगे बढ़ना चाहिए जो उसका नेतृत्व कर रहे हैं। मुझे आप सभी पर गर्व है और हम सभी मिलकर समूह का निर्माण जारी रखें।
 
टाटा ने कंपनियों के अधिकारियों से नेतृत्व में बदलाव पर ध्यान दिए बिना अपने-अपने कारोबारों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। कंपनियों में चल रही गतिविधियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम अवमूल्यन करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
 
यदि कोई बदलाव किया जाएगा तो उससे आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्थिरता और प्रगति के लिए अंतरिम अध्यक्ष बने हैं और इस कारण कहीं कोई रिक्तता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अल्पावधि के लिए है। एक नया और स्थायी नेतृत्व जल्दी ही सामने होगा।
 
उल्लेखनीय है कि टाटा संस ने सोमवार को अचानक ही साइरस मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा की थी। उसके बाद टाटा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया और कंपनी ने नए अध्यक्ष के चयन के लिए एक समिति गठित की गई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें