उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रसाद ने बताया कि राहुल के आरोप सरासर गलत और पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं। राज्य सरकार के सहयोग से मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कई बेहतरीन कदमों की वजह से आतंकवादी भागे-भागे फिर रहे हैं।