रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, NRC लागू करने से पहले राज्यों से लेंगे सलाह

Webdunia
रविवार, 29 दिसंबर 2019 (12:46 IST)
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि तय प्रक्रिया के बाद ही देशभर में NRC लागू किया जाएगा।
 
रविशंकर प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि एनआरसी लागू करने के लिए पहले सभी राज्य सरकारों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर अभी हम कुछ भी नहीं कह सकते। इस बारे में सरकार सोच भी सकती है और नहीं भी।
 
ALSO READ: क्या NPR, देशभर में NRC लाने का पहला क़दम है?- फ़ैक्ट चेक
उन्होंने कहा कि ये एक कानूनी प्रक्रिया है। पहले फैसला, उसके बाद नोटिफिकेशन और फिर प्रोसेस, वेरिफिकेशन, ऑब्जेक्शन, सुनवाई, इसके खिलाफ अपील। इसके बाद राज्य सरकार से इस बारे में बातचीत की जाएगी और उनका फिडबैक लिया जाएगा। अगर इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा तो देश के नागरिकों के सामने लिया जाएगा।'
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में NRC लागू होने के बाद नागरिकों से कौन-कौन से कागज लिए जाएंगे अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि NRC को लागू करने से पहले इससे जुड़ी हर जानकारी नागरिकों को दी जाएगी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख