बड़ी खबर! बाजार में जल्द आएगा 200 रुपए का नोट

गुरुवार, 29 जून 2017 (09:15 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक अब 500 और 2000 के नए नोट के बाद जल्द ही 200 रुपए का नया नोट लेकर आने वाली है और इसके लिए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है।
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार रिजर्व बैंक ने अपनी कुछ यूनिट्स में नए नोट की छपाई शुरू कर दी है। माना जा रहा है की रोजमर्रा के लेनदेन को आसान बनाने के उद्देश्य से इस नोट को बाजार में उतारा जाएगा।
 
अखबार के दावा है कि रिजर्व बैंक ने कुछ हफ्ते पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अब संभव है कि इसमें कुछ देरी हो जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें