rbi withdraws rs 2000 notes: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 2000 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद पूरे देश में हड़कंप में मच गया है। हालांकि इसका असर बड़े व्यापारियों और बिजनेसमैन पर ही होने वाला है। क्योंकि आम आदमी के पास बड़े नोटों की संख्या नहीं के बराबर होती है। लंबे समय से एटीएम से भी 500 रुपए के नोट ही बाहर आते हैं।
30 सितंबर के बाद चलन से बाहर : हालांकि आरबीआई ने इसे नोटबंदी नहीं कहा है, लेकिन 30 सितंबर के बाद 2000 के सभी नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। फिलहाल 2000 के नोट आम दिनों की भांति बाजार में चलते रहेंगे। 30 से पहले इस तरह के नोटों को आप बैंक को लौटा भी सकते हैं।
क्या है लोगों में असर : हालांकि आरबीआई द्वारा नोट वापस लेने की घोषणा के बाद बाजार में हड़कंप तो है, लेकिन 2016 जैसा अफरा-तफरी का माहौल नहीं है। उस समय प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं।