जम्मू। 10 लाख रुपए का इनामी आतंकवादी और हिजबुल का कमांडर बुरहान वानी को आज सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मारा गया। अनंतनाग के पास सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और इसी मुठभेड़ में बुरहान मारा गया है। हिजबुल का यह कमांडर कश्मीर के युवाओं में काफी लोकप्रिय था और वह नौजवानों को आतंक की तरफ आकर्षित कर रहा था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
कुछ समय पहले बुरहान का भाई जब उससे मिलने जा रहा था, सुरक्षाबलों ने उसे भी मार गिराया था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। वह कभी क्रिकेट खेलते दिखाया जाता था, कभी आतंक का चेहरा सामने आता था। ताजा समाचार यह है कि सुरक्षाबलों ने बुराहान के साथ 2 अन्य आतंकियों को भी मार गिराया गया है। जैसे ही बुराहान की मौत की खबर उसके गृहनगर ताल पहुंची, वहां पर दुकाने बंद हो गई और तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। सुरक्षाबल और पुलिस के लिए अब इस तनाव से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि कश्मीर इस वक्त काफी नाजुक दौर से गुजर रहा है। यहां के भटके हुए युवाओं में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी एक तरह से 'नायक' बनकर सामने आया था।