सोने के बदले अब मिलेगा दो लाख रुपए तक का कर्ज

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (07:47 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा सोने के बदले दिए जाने वाले ऋण की मात्रा को दोगुना कर दिया है।
 
अब यह बैंक सोने के बदले दो लाख रुपए तक का ऋण दे सकेंगे बशर्ते पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो। रिजर्व बैंक ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इससे पहले इन बैंकों को एक लाख रुपए तक का स्वर्ण ऋण देने की अनुमति थी।
 
केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसने इस योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण की राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का फैसला किया है हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें