मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो ने डेन नेटवर्क्स लिमिटेड और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड में रणनीतिक निवेश और साझेदारी की घोषणा की है। हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड में 51.3% हिस्सेदारी के लिए प्रीफ्रेंशियल ईशु के माध्यम से 2940 करोड़ रुपए का प्राइमरी निवेश किया जाएगा।
यह रणनीतिक निवेश रिलायंस के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है हर किसी को, जोड़ने लायक हर वस्तु को और हर स्थान को कनेक्ट करना। साथ ही उच्चतम गुणवत्ता और किफायती मूल्य पर भारत के डिजिटल परिदृश्य को बदलना।