Share Bazar - Reliance Industries का शेयर नए उच्चतम स्तर पर, बाजार मूल्यांकन 93121.64 करोड़ रुपए बढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (19:22 IST)
Reliance Industries shares rose 5 percent : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। 2 दिन में कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। दिन में कारोबार के दौरान यह उछलकर 2724.95 रुपए के अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 93121.64 करोड़ रुपए चढ़ गया है।
 
बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत चढ़कर 2718.40 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 2.83 प्रतिशत उछलकर 2724.95 रुपए के अपने 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
 
एनएसई पर यह 2.48 प्रतिशत चढ़कर 2716 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर में दो दिन में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 93121.64 करोड़ रुपए जुड़ गए और यह 1839183.64 करोड़ रुपए हो गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख