68वें गणतंत्र दिवस का मधुर धुनों के साथ समापन

रविवार, 29 जनवरी 2017 (22:02 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के विजय चौक पर 68वें गणतंत्र दिवस का समापन रविवार शाम बीटिंग द रिट्रीट के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बैंड दस्तों ने अपनी मधुर धुनों से सबका मन मोह लिया जिनमें अधिकतर देसी धुनें बजाई गईं। 
इस दौरान 26 संगीतमय प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने दर्शकों के दिल में देशभक्ति की भावना भर दी। इन धुनों में भारतीय और पश्चिमी धुनें भी थीं। फौज की वापसी के रूप में मनाए जाने वाले इस समारोह को दर्शकों ने न सिर्फ सराहा बल्कि देशभक्ति की धुनों पर गुनगुनाते भी नजर आए। 
 
इस साझा कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के बैंड दलों ने कई धुनें बजाईं और सधे कदमताल से बहुत आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस वर्ष के समारोह में रेजीमेंटल केंद्रों और बटालियनों के 16 सैन्य बैंड, 16 पाइप और ड्रम बैंडों ने हिस्सा लिया।
 
इसके अलावा सीमा सुरक्षाबल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा दिल्ली पुलिस के बैंड दस्ते ने भी इसमें हिस्सा लिया। दरअसल बीटिंग द रिट्रीट वह आयोजन होता है जब सेना के तीनों अंगों के बैंड दस्ते एक साथ सर्वोच्च सैन्य कमांडर देश के राष्ट्रपति को सलामी देते हैं। 
 
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे। 
 
इस आयोजन के प्रधान संचालक स्क्वाड्रन लीडर जी जयचंद्रन थे जबकि सैन्य बैंडों के संचालक सूबेदार मेजर हेमराज तथा नौसेना और वायुसेना के बैंड कमांडर क्रमश: मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर रमेश चंद और जूनियर वारंट ऑफिसर अशोक कुमार थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें