गणतंत्र दिवस समारोह में पिछले पांच सालों में भारत मुख्य अतिथि के रूप में कई दिग्गजों को आमंत्रित कर चुका है। 2013 भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, 2014 में जापान के प्रधान मंत्री शिन्जो आबे, 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, 2016 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2017 में संयुक्त अरब अमीरात क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जयद अल नहयान और 2018 में दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के एसोसिएशन के 10 सदस्यों के नेताओं मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जा चुका है।