बड़ी खबर, अब ट्रेन के डिब्बों पर नहीं लगेगा रिजर्वेशन चार्ट

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (08:15 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने एक मार्च से ए1, ए और बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों से निकलने वाली सभी ट्रेनों के कोच पर आरक्षण चार्ट नहीं लगाने का फैसला किया है। शुरुआत में यह व्यवस्था पायलट आधार पर छह महीने के लिए लागू की जा रही है।
 
इन स्टेशनों पर प्लाज्मा स्क्रीन पर ही यात्री रिजर्वेशन चार्ट में अपना नाम देख सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल रूप में भी इसे देखा जा सकेगा।यह व्यवस्था 1 मार्च से शुरू होगी।  
 
रेलवे ने कहा है कि ऐसे स्टेशन जहां इलेक्ट्रानिक चार्ट डिस्प्ले प्लाज्मा लगा है और वह बेहतर तरीके से काम कर रहा है, तो वहां के प्लेटफार्मों पर चार्ट लगाना रोका जा सकता है. इससे पहले नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन कोचों में चार्ट लगाने की परंपरा बंद की गई है।
 
इस प्रयोग के बाद ही रेलवे ने तय किया है कि अब लगभग 400 और स्टेशनों पर भी चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी