सिविल सेवा परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित, तेलंगाना के दुरिशेट्टी अनुदीप ने किया टॉप

शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (00:56 IST)
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2017 में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी दुरिशेट्टी अनुदीप ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस तरह, पिछले तीन साल से लगातार महिला अभ्यर्थियों के इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप करने का क्रम टूट गया।


यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम नतीजे आज घोषित किए, जिसमें अनु कुमारी और सचिन गुप्ता को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तेलंगाना के मेतपल्ली के रहने वाले ओबीसी अभ्यर्थी अनुदीप इस समय हैदराबाद में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात हैं।

यूपीएससी ने यहां एक बयान में कहा कि कुल 990 अभ्यर्थियों (750 पुरुष और 240 महिलाएं) की अनुशंसा अखिल भारतीय सेवाओं (आईएएस-आईपीएस) एवं विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के लिए की गई है। इनमें 476 सामान्य श्रेणी के हैं, 275 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं, 165 अनुसूचित जाति और 74 अनुसूचित जनजाति से आते हैं।

उम्मीदवारों में शारीरिक रूप से अशक्त 29 उम्मीदवार भी शामिल हैं। शारीरिक रूप से अशक्त (बधिर) उम्मीदवार सौम्या शर्मा ने 990 परीक्षार्थियों में नौवां स्थान हासिल किया। अनुदीप का सिविल सेवा परीक्षा में ऐच्छिक विषय मानव-विज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) था।

उन्होंने राजस्थान के बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक (बीई) किया है। अनु को महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) और आईएमटी नागपुर से एमबीए (वित्त एवं विपणन) किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी