खुदरा महंगाई के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक तिहाई की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सब्जियों की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही अंडों की कीमतें भी इस वर्ष कम रही हैं, जबकि मांस और मछली महंगी रही है। नवंबर 2021 में चीनी और मीठे उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी रही है। कुल मिलाकर नवंबर 2020 की तुलना में नवंबर 2021 में खुदरा महंगाई नरम रही है।