घटकर 4% से नीचे आ सकती है खुदरा मुद्रास्फीति

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (16:55 IST)
नई दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति अपने उच्चस्तर पर पहुंच चुकी है और अब यह नीचे आ सकती है। अगस्त माह के आंकड़ों में यह घटकर चार प्रतिशत से नीचे आ सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति के जोखिम को कुछ बढ़ाचढ़ाकर माना जा रहा था, लेकिन अर्थव्यवस्था की बुनियादी कारक ऊंची मुद्रास्फीति को समर्थन नहीं देते हैं। जुलाई माह में खुदरा मुद्रास्फीति नौ महीने के निचले स्तर 4.17 प्रतिशत पर आ गई।

बोफाएमएल ने कहा कि अगस्त में खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.8 प्रतिशत रहेगी। आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य मुद्रास्फीति और नीचे आ रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी