'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल से 143 लोगों की भारत वापसी

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (10:50 IST)
Operation Ajay : इजराइल से रविवार को नेपाल के 2 नागरिकों सहित 143 लोगों को भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय (Ministry of External) ने यह जानकारी दी। हमास-इजराइल (Hamas-Israel) युद्ध के मद्देनजर भारत लौटने की इच्छा जताने वाले भारतीयों की इजराइल से सकशुल वापसी के लिए केंद्र सरकार ने 11 दिन पहले 'ऑपरेशन अजय' (Operation Ajay) शुरू किया था।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन अजय' के तहत 6ठा विमान नई दिल्ली में उतरा। नेपाल के 2 नागरिकों सहित 143 यात्री विमान में सवार थे। हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों की अगवानी की। ऑपरेशन अजय' के तहत पिछले 5 निजी विमानों से 1,200 से अधिक लोग इजराइल से लाए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी