उल्टा चांद महज एक अफवाह

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (09:30 IST)
लगातार आ रही खबरें उस वक्त महज एक अफवाह साबित हुईं जब वैज्ञानिकों ने  कहा कि यह एक खगोलीय घटना है और चांद का उल्टा होना एकदम असंभव है। दिल्ली एमेच्योर खगोलविद् संघ के महासचिव रघु कालरा ने बताया कि चांद का उल्टा होना एकदम असंभव है

उन्होंने कहा कि चांद अपनी  दिशा में है और जिस बिंदु से उसका बढ़ना शुरू होता है, आज भी यह वैसे ही बढ़  रहा है। कालरा ने बताया कि चांद के साथ शनि ग्रह भी दिखायी दे रहा है जो  सामान्य आकाशीय घटना है, इसलिए लोगों को चांद कुछ अलग तरह का  दिख रहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें