आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक कुमार मित्तल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि ऐसे समय में जब संसद में संविधान की यात्रा पर चर्चा हो रही है, बड़ी संख्या में लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, लाखों लोग नौकरी तलाश रहे हैं और 40 फीसदी आबादी के पास अपना घर नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद संविधान ने देश को रास्ता दिखाया है और अगले 1 हजार साल में भी ऐसा होता रहेगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के बारे में प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस सदस्य ने पूछा कि सरकार अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रही है या चुनावी बॉन्ड मुद्दे की जांच क्यों नहीं करा रही है? उन्होंने सरकार से भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच कराने को कहा। हुसैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिन्दुस्तान का धर्म लोकतंत्र होना चाहिए और पवित्र ग्रंथ संविधान होना चाहिए।(भाषा)