बाइडेन को टैग करते हुए राकेश टिकैत ने लिखा है- 'प्रिय जो बाइडेन, हम भारतीय किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। बीते 11 महीने में 700 किसानों की मौत हो चुकी है। इन कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। टिकैत ने लिखा- मोदी के साथ बैठक के दौरान हमारी चिंताओं का भी खयाल रखें।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, पॉप स्टार रिहाना, पोर्न स्टार मिया खलीफा आदि अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने इस मुद्दे पर ट्वीट के माध्यम से अपनी टिप्पणियां की थीं।